Sunday 9 May 2021

माँ

                                     माँ
      
कहा जाता है,
माँ के होने से ही दुनिया की सारी खुशी होती है,
पर उनका क्या जिनकी माँ ही नहीं होती है।
हाँ ये सच है कि हम सब के जीवन में माँ का एक अहम हिस्सा होता है, या यूं कहें कि माँ के बिन जीवन एक बेजान सा किस्सा होता है। माँ के होने मात्र से जीवन की सब तकलीफें दूर हो जाती हैं। 
-------------------------------------------------------
धुंधले जीवन में चमकता एक दर्पण जैसी माँ
घोर अंधेरे में भी आशा की एक किरण जैसी माँ
-------------------------------------------------------
माँ बिन घर का हर कोना सुना
माँ बिन जीवन में दुख दो गुना
-------------------------------------------------------
जीवन के हर पल में दुख और अपमान को पिए है,
सदा वन्दनीय है वो सन्तान जो माँ बिन जिए है।
-------------------------------------------------------
माँ की ममता हर किसी को नसीब नहीं होती।
पर नसीब उनका भी होता है,
जिनकी माँ नहीं होती।
-------------------------------------------------------
सिर रख गोद में माँ के 
हर कोई चैन की नींद सो नहीं पाता ,
हर किसी की माँ होती है
पर हर कोई माँ का हो नहीं पाता।
-------------------------------------------------------
जीवन में माँ का न होना 
जैसे सांस बिन प्राण का होना
जैसे जीव बिन ब्रह्मांड का होना
जैसे जल बिन मछली का होना
जैसे फूल बिन तितली का होना
जैसे आत्मा बिन कंकाल का होना
जैसे परमात्मा बिन संसार का होना
जीवन में माँ का होना सब दिन चांदी सोना
-------------------------------------------------------
(प्रत्येक के जीवन में माँ के इतने पहलू होते हैं कि माँ पर किसी एक तरह से लिख पाना नामुमकिन सा लगता है।)


7 comments:

पुरुष

                            पुरुष                 पुरुषों के साथ समाज ने एक विडंबना यह भी कर दी की उन्हें सदा स्त्री पर आश्रित कर दिया गया। ...