Tuesday 12 November 2019

परिवार,प्रेम और सहनशीलता

" पहाड़ों पर एकांत में बैठ कर तप करना सरल है , लेकिन परिवार में सबके बीच रहकर धीरज बनाए रखना बहुत कठिन है और यही जीवन का असली तप है । "
          जहाँ परिवार होता है, वहाँ कई रिश्ते होते हैं, अपनत्व होता है, प्रेम होता है और साथ ही साथ अन-बन भी होती है, जिसमे हमारा दायित्व है कि हम अपना धीरज बनाये रखें परंतु यदि कोई वाक्या गलत हो तो उसके प्रति विरोध भी करें।

No comments:

Post a Comment

पुरुष

                            पुरुष                 पुरुषों के साथ समाज ने एक विडंबना यह भी कर दी की उन्हें सदा स्त्री पर आश्रित कर दिया गया। ...