Sunday 20 June 2021

Father's Day

 

FATHER'S DAY

            जैसा कि हम जानते हैं आज Father's Day है, एक ऐसा दिन जो जग के सारे पिताओं को समर्पित है। वैसे तो माता-पिता के लिए कोई एक दिन होना काफी नहीं इनके तो होने से ही सारे दिन है। फिर भी जैसे ईश्वर सर्वस्व होते हुए भी एक विशिष्ट दिन पर अत्यधिक पूजे जाते हैं। वैसे ही आज के युग में माता- पिताओं का सम्मान करने के लिए एक विशिष्ट दिन का होना भी आवश्यक है, ताकि इन्हें भरपुर सम्मान और स्नेह मिल सके।
         पिता वो शख्स है जिसने हमें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया, जिसने हमें चलना, दौड़ना गिरना और गिर कर फिर उड़ना सिखाया। पर हार मानना कभी न सिखाया। पिता घर की वो छत है जिसके सायें में सब महफूज है। पिता का होना जैसे आँगन में नीम का होना ऊपर से कड़वाहट लेकिन बहुत फायदेमंद। पिता नारियल के उस फल के समान है जो बाहर से तो बहोत कठोर दिखता है, लेकिन भीतर से बिल्कुल मुलायम होता है। पिता के लिए ऐसी कई उपमाएँ भी कम पड़ जाए। पिता की हर किसी के जीवन में बहुत ही अहम भूमिका होती है। पिता जीवन का आधार है, पिता जीवन का सार है।
        पिता का न होना जैसे छत के बिन घर का होना, जिसे न जाने कब कोई लूट ले। पिता का न होना परिवार को सामाजिक और आर्थिक रूप से झंकझोर देता है।

एक शेर है वो
मैं उसके कदमों की आहट हूँ,
क्या लिखूँ मैं उसके लिए
मैं खुद ही जिसकी लिखावट हूँ।

बाप को गले लगाने के लिए
बेटे को उस लायक बनना पड़ता है,
इसी  एक तमन्ना के लिए
हर रोज खुद से लड़ना पड़ता है।

:- SANDEEP PRAJAPATI


(पिता के विषय में उत्पन्न सारी भावनाओं को लेख में उतार देना आसान नहीं फिर भी कुछ कोशिश की है।आप भी अपने विचारों को, पिता के लिए अपनी भावनाओं को हमारे साथ अवश्य सांझा करे। आपकी प्रतिक्रिया इन्तजार रहेगा।)


11 comments:

  1. 😄 भाई मस्त लिखा है पूरा पढ़ा दिल को छू गयी कुछ बाते❤️💯

    ReplyDelete
  2. Awesome Sandeep tumahre to thoughts bahot hi achhe hai or shayari bhi 💯🔥.(kajal)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much kajal😊ye to tumhari samajh hai jo tumhe ye thoughts achhe lgte hain...

      Delete
  3. Bhai ek ek shabad chun k likha hai ❤bohot he badhiya 👏🏻👏🏻👏🏻

    ReplyDelete
  4. True����

    ReplyDelete
  5. मुझे गर्व है कि मैं आपकी बहन हु

    ReplyDelete
  6. Very good nice for father day

    ReplyDelete

पुरुष

                            पुरुष                 पुरुषों के साथ समाज ने एक विडंबना यह भी कर दी की उन्हें सदा स्त्री पर आश्रित कर दिया गया। ...